Hindi

कैसे अंग्रेजी को आसान बनाए (बच्चों व नौसिखियों के लिए)

शुरुआती दौर में अंग्रेजी हो या अन्य भाषा, समझने में परेशानी आ सकती हैं। रीडिंग की आदत का निर्माण कर ले तो हम उस भाषा का ज्ञान आसानी से बढ़ा सकते हैं ।
अंग्रेजी सीखने का आसान तरीका हैं, अपनी मन पसंद चित्र किताबें व कहानियाँ पढ़ना । अंग्रेजी में हैं लाखों शब्द, प्रत्येक शब्द को याद करने में बहुत समय लग सकता है,तथा व्यावहारिक भी नहीं है, अगर हम अपनी मन पसंद किताबें पढ़ने से शुरुआत करें,और मौका मिलने पर किताबें पढ़ने की आदत बनायें तो कुदरती ढंग से भाषा सीख सकते है ।
शब्दावली बढ़ाने पर ध्यान दें ।

शुरुआत ,आसान किताबों से करके धीरे-धीरे कॉमिक्स, अख़बार, नॉवेल्स पढ़े, इससे धीरे-धीरे शब्दावली में बढ़ोतरी होती है। इन किताबों में ऐतिहासिक घटनाएं महापुरुषों के पराक्रम की जानकारी तथा व्यवसाय व स्वयं विकास की भी जानकरी मिलती है, इसलिए अपने आसपास अच्छी व मनोरंजक किताबें रखें। अंग्रेजी प्रोग्राम जैसे की समाचार, अंग्रेजी धारावाहिक व अंग्रेजी फिल्म, देखने सुनने में अपनी रूचि बढ़ाएं। किताबें पढ़ने से आपको प्राकृतिक ढंग से अंग्रेजी का ज्ञान बढ़ाने में मदद मिलेगी। अंग्रेजी बोलने की शुरुआत आसान वाक्यों में सवाल, जबाब पूछने से करें । इसकी प्रैक्टिस करने से अंग्रेजी बेहतर होती चली जाएगी । जितना आप अंग्रेजी किताबों के संपर्क में रहेंगे उतना आप अंग्रेजी मे बेहतर होते जायेंगे । आसान किताबों से शब्दावली, लिखने व ग्रामर की प्रैक्टिस करें।
विशेष टिप्पणी – पढ़ते समय निश्चित होकर पढ़े / समय सीमा तय न करें ।